सपा बसपा गठबंधन से घबरा कर भाजपा गठजोड़ के लिये दर दर की ठोकरें खा रही : मायावती

Last Updated 20 Feb 2019 03:07:44 PM IST

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सपा बसपा गठबंधन से घबराकर भाजपा को अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करने के लिये दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘‘भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना, क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है?’’     

उन्होंने भाजपा की गठबंधन करने की मजबूरी का जिक्र करते हुये कहा ‘‘वास्तव में बसपा-सपा गठबंधन से भाजपा इतनी ज्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।’’     

अगले आम चुनाव में भाजपा की हार को सुनिश्चित बताते हुये मायावती ने कहा ‘‘लेकिन भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी गरीब, मज़दूर, किसान और जनविरोधी नीति तथा इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी एवं त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी कीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी और इनकी सरकार जायेगी।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment