उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

Last Updated 02 Feb 2018 02:51:45 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार ने शुक्रवार को 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.


फाइल फोटो

सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, "डॉ बी.आर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का नया एडीजी और सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है.

लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का एडीजी और आईजी रेंज जय नारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया गया है.



मिर्जापुर रेंज के आईजी प्रेम प्रकाश को बरेली जोन के नया एडीजी और डीजीपी मुख्यालय में तैनात डी.के ठाकुर को बरेली रेंज का नया आईजी बनाया गया है.

इसी तरह फैजाबाद के आईजी विजय प्रकाश को लखनऊ स्थित महानिदेशक कार्यालय में आईजी बनाया गया है. वहीं, वाराणसी जोन के एडीजी विश्वजीत महापात्रा का भी तबादला कर दिया गया है. प्रतीक्षारत रहे पी.वी. रामाशास्त्री को एडीजी जोन वाराणसी बनाया गया है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment