उत्तर प्रदेश में शामली पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना क्षेत्र में आज तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश मारे गये. इस घटना में झिंझाना के थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
![]() शामली पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश ढेर (फाइल फोटो) |
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि कैराना इलाके के भूरा गांव में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उसी गांव के बदमाश नौशाद उर्फ डैनी और सरवर आये हुए हैं. सूचना पर कई थानों की पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये.
घायलों को उपचार के लिए झिंझाना के स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में झिंझाना के थाना प्रभारी भवगत सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है .
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गये दोनों बदमाश शातिर अपराधी थे और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. नौशाद उर्फ डैनी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और शामली में कई मामले दर्ज हैं. उनकी गिरफ्तार पर हरियाणा और प्रदेश पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. नौशाद पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था और हरियाणा की करनाल पुलिस ने भी इनाम घोषित कर रखा था. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से नौशाद पर 50 हजार का इनाम प्रस्तावित है.
उन्होंने बताया कि सरवर के खिलाफ भी पांच हजार का घोषित इनाम को बढाकर 12 हजार रुपये करने का प्रस्ताव डीजी मुख्यालय भेजा गया था. दोनों बदमाशों के पास से बडी संख्या में हथियार भी बरामद किए गये हैं. पुलिस को काफी समय से इन बदमाशों की तलाश थी. दोनों बदमाश भूरा गांव के ही रहने वाले थे और किसी की हत्या करने के इरादे से यहां आये थे.
डॉ अजय पाल के अनुसार घायल पुलिसकर्मियों में झिंझाना के थाना प्रभारी भगवत सिंह, एसएसआई आदेश कुमार और संदीप बालियान के अलावा एसओजी टीम के राजू त्यागी और आदेश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मारे गये बदमाशों का आपराधिक ब्यौरा मंगाया जा रहा है. इन बदमाशों का इलाके में आतंक था.
| Tweet![]() |