तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत, दुल्हन की तरह सजा शहर

Last Updated 29 Jul 2017 10:49:36 AM IST

लोकसभा के 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आज तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया.


लखनऊ में अमित शाह का भव्य स्वागत

देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शाह के स्वागत के लिये हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान करीब 20 किलोमीटर की दूरी को होर्डिंग्स, पार्टी की झंडियों और बैनरों से पाट दिया गया है. ज्यादातर होर्डिंग्स में प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी, शाह और मुख्यमंी योगी आदित्यनाथ के चिा लगे हैं. होर्डिंग्स लगवाने वाले नेताओं ने भी अपने चिा लगा रखे हैं.
     
प्रमुख चौराहों, पार्टी के प्रदेश मुख्यालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को पार्टी के झंडे के रंग की झंडियां लगायी गयी हैं. हवाई अड्डे पर श्री शाह की अगुआनी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंी केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, डा़ दिनेश शर्मा, स्वाति सिंह और श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ मंत्री तथा नेताओं ने की.
     
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देने के लिये शाह पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. 92 दिन के इस दौरे को प्रवास नाम दिया गया है. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं. इसी सिलसिले में वह आज यहां पहुंचे.

पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि इस दौरान शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 
     
उन्होंने बताया कि शाह आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मुलाकात करेंगे. पार्टी कार्यालय में मांिमंडल के सदस्यों के साथ राि भोज भी करेंगे. इससे पहले पूर्वान्ह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों और क्षेीय पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करेंगे.

शाह के साथ बैठक में मुख्यमंी योगी, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, दोनों उपमुख्यमंी तथा उनके सहयोगी पार्टी के मुखिया भाग लेंगे. शाह के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.     
     
भाजपा अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद की स्थिति का आकलन करेंगे. पार्टी को और मजबूत कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. श्री शाह राष्ट्रीय लोकतांत्रित गठबंधन के सहयोगी दलों, अपना दल और भारतीय समाज पार्टी के नेताओं से भी अलग से मुलाकात करेंगे.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटों में से भाजपा और उसके समर्थक दलों के पास 73 सीटें हैं. भाजपा 2019 के चुनाव में इन सीटों को बढाना चाहती है, इसलिये पार्टी अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के तूफानी दौरे लगा रही है.

शाह की एक झलक पाने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम हवाई अड्डे के बाहर डटा रहा. उनके हवाई अड्डे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने के रास्ते में भी कार्यकर्ता खडे रहे. उनके काफिले के गुजरते समय कार्यकर्ता झंडे और हाथ हिलाकर अभिवादन करते देखे गये.

शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment