योगी आदित्यनाथ ने नयी मर्सिडीज के इस्तेमाल से किया इंकार
सादगी के लिये राजनीतिक हलकों में विशेष पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी फ्लीट में दो नयी मर्सिडीज कार को शामिल करने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया.
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) |
दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग ने साढे तीन करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साज सज्जा से भरपूर दो मर्सिडीज एसयूवी की खरीद का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा था जिसे उन्होने मंजूर करने से मना कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आदित्यनाथ ने कहा फ्लीट में नयी एसयूवी की कोई जरूरत नही है. फ्लीट मे मौजूदा एक एसयूवी काफी है. इस एसयूवी को पांच साल पहले पिछली अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में खरीदा गया था.
इससे पहले आदित्यनाथ अपने प्रत्येक मंत्री के लिये 30 लाख रूपये की कीमत वाले वाहन खरीद के प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं. पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में दो मर्सिडीज खरीदी गयी थी जिनमे से एक तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट में शामिल थी जबकि दूसरी गाडी अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को दे दी थी.
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी मुलायम ने मर्सिडीज संपत्ति विभाग को वापस नही की है हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से कह चुके हैं कि मर्सिडीज वापस करने के लिये सपा संस्थापक पर दवाब बनाने की कोई जरूरत नही है.
अखिलेश सरकार के कार्यकाल में सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां के लिये 37 लाख रूपये कीमत वाली स्कोडा एसयूवी खरीदी गयी थी हालांकि यह गाडी भी संपत्ति विभाग को वापस नही की गयी है.
| Tweet![]() |