सेना पर बयान देकर फंसे आजम खां, मुकदमा दर्ज
सेना के खिलाफ अमर्यादित बयान देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भाजपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है.
![]() उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां (फाइल फोटो) |
योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर 27 जून को खां पर एक सभा में सेना को लेकर कथित रूप से अमर्यादित बयान देने का आरोप है.
खां के बयान से नाराज भाजपा और हिंदूसंगठनों के नेता उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शुक्रवार की शाम भाजपा के पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र आकाश सक्सेना ने सिविल लांइस कोतवाली में खां के खिलाफ तहरीर दी.
पुलिस ने आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आजम खां ने सैनिकों का अपमान किया है.
सेना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये है.
खां का बयान सेना के प्रति आपत्तिजनक और घृणात्मक भाव रखने वाला है. उनके बयान से लोगो में नफरत फैल सकती है.
| Tweet![]() |