सपा ने सादगी से मनाया अखिलेश का 45वां जन्मदिन

Last Updated 01 Jul 2017 11:58:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का 45वां जन्मदिन आज यहां सादगी से मनाया गया.


(फाइल फोटो)

सपा कार्यालय पर आयोजित सादे समारोह में 44 किलो का केक काटा गया. उनके दीर्घायु की कामना की गयी, हालांकि श्री यादव अपना जन्मदिन मनाने सपरिवार लंदन गये हैं. पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री और प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने श्री यादव के जीवन से जुडे कई संस्मरणों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया.

सपा युवजन सभा के राघवेन्द्र उर्फ अनूप सिंह ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन पर गरीबों को भोज और दान दिया जा रहा है. मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. अयोध्या में दीपू पाण्डेय के नेतृत्व में 44 दिन का हवन शुरु हो गया. हवन के जरिये उनके दीर्घायु होने की कामना की जा रही है.

राज्य के कई अन्य हिस्सों से श्री यादव के जन्मदिन मनाने की सूचना है. बस्ती, शामली, मुजफ्फरनगर, इलाहाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज आदि जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment