सेना पर बयान देने में फंसे आजम, मुकदमा दर्ज

Last Updated 01 Jul 2017 11:50:42 AM IST

सेना के खिलाफ अमर्यादित बयान देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है.


पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां

योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर 27 जून को श्री खां पर एक सभा में सेना को लेकर कथित रूप से अमर्यादित बयान देने का आरोप है. श्री खां के बयान से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदू संगठनों के नेता उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

कल शाम भाजपा के पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने सिविल लांइस कोतवाली में श्री खां के खिलाफ तहरीर दी.

_SHOW_MID_AD

इस बीच आकाश सक्सेना पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा से भी मिले और उनसे भी एफआईआर कराने का अनुरोध किया. पुलिस ने आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
      
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आजम खां ने सैनिकों का अपमान किया है. सेना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये है. श्री खां का बयान सेना के प्रति आपत्तिजनक और घृणात्मक भाव रखने वाला हैं. उनके बयान से लोगो में नफरत फैल सकती है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment