योगी नहीं पहुंचे ईदगाह : अखिलेश ने उठाया सवाल

Last Updated 26 Jun 2017 07:50:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ईद के मौके पर ईदगाह नहीं गये हालांकि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे.




(फाइल फोटो)

योगी की अनुपस्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया.
           
योगी ने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
           
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशी का यह त्यौहार परस्पर भाईचारा बढाता है और सामाजिक एकता को मजबूत करता है. यह हर किसी को समाज में शांति और सदभाव का संदेश देता है.
            
मुख्यमंत्री हालांकि ईदगाह नहीं गये लेकिन राज्यपाल राम नाईक ईदगाह पहुंचे थे. उन्होंने ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई दी.


            
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर ईदगाह है तो दूसरी ओर ऐशबाग की रामलीला होती है. यह क्षेत्र अली और बजरंगबली का है और जब दोनों एक होते हैं तो इससे लोकतंत्र मजबूत होता है.
            
योगी की अनुपस्थिति पर हालांकि अखिलेश ने कहा कि योगी को बताना चाहिए कि वह ईदगाह क्यों नहीं आये.
            
ईद के मौके पर आम तौर पर मुख्यमंत्री ईदगाह जाते रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment