यूपी में दिव्यांगजनों के भी होंगे कर्जे माफ

Last Updated 18 Jun 2017 04:04:57 AM IST

योगी सरकार लघु सीमांत किसानों की तर्ज पर प्रदेश के दिव्यांगजनों के कर्जे माफ करेगी. प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को इलाहाबाद में इसकी घोषणा की.


पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (file photo)

बताया कि दिव्यांगजनों को अब यूपी परिवहन निगम की बसों में देश भर में निशुल्क आने-जाने की सुविधा मिलेगी.

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सुबह सरकिट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के दिव्यांगजनों को दुकान के लिए बैंकों से 30 हजार रुपये लोन की सुविधा है. प्रदेश के 6821 दिव्यांगजनों ने बैंकों से लोन ले रखा है.

जिसमें से एक करोड़ 60 लाख रुपये के कर्ज को अदा कर दिया गया है. अभी प्रदेश में दिव्यांगजनों पर तीन करोड़ 88 लाख रुपये का कर्जा बाकी है. श्री राजभर ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की तरह दिव्यांगजनों का कर्जा माफ करेगी. यूपी कैबिनेट ने इसे मंजूर कर लिया है. दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री राजभर ने बताया कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हित में लगातार काम कर रही है.

सरकार ने अब दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन राशि को तीन सौ से बढ़ाकर आम लोगों की तरह पांच सौ रुपये कर दिया है. दिव्यांगजनों को दी जाने शादी अनुदान की धनराशि को 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर कर दिया गया है.

इसके अलावा सरकार ने दिव्यांगजनों को मिलने वाली 30 हजार रुपये लोन की सुविधा को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment