उप्र : शराबबंदी पर NIS ने मांगा वकीलों का समर्थन

Last Updated 12 Jan 2017 06:08:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के महिला संगठन \'नारी इंसाफ सेना\' (एनआईएस) की प्रमुख वर्षा भारती ने जिला कचहरी में अधिवक्ताओं से संपर्क कर पूर्ण शराबबंदी कानून बनाए जाने को लेकर चर्चा की और अपने इस अभियान के लिए समर्थन मांगा.


(फाइल फोटो)

वर्षा भारती ने गुरुवार को बताया कि अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि ज्यादातर विवादों की जड़ शराब है, बिहार की तर्ज पर यहां भी पूर्ण शराबबंदी का कानून बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने बताया, "ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क से जुड़े अधिवक्ता शिवकुमार मिश्र ने भी शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि घर-आंगन से लेकर सड़क तक आए दिन शराबी महिलाओं के साथ हरकत करते हैं, शराब के अलावा अन्य नशे पर भी पूर्ण बंदीलागू की जानी चाहिए."



बकौल वर्षा, "शराबबंदी कानून बनाए जाने को लेकर श्यामसुंदर राजपूत, ओमप्रकाश सिंह, रावेंद्र यादव, राजा भइया सिंह, विजयरतन आदि दो दर्जन अधिवक्ताओं से चर्चा कर समर्थन मांगा गया है, सभी अधिवक्ताओं ने एनआईएस की इस पहल को सराहा और सहयोग देने का भरोसा दिया है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment