जोधपुर में पाक विस्थापित हिंदुओं के घरों पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण ने ढहाए 70 मकान

Last Updated 27 Apr 2023 03:09:00 PM IST

पाकिस्तान के हिंदू प्रवासियों के कच्चे-पक्के घरों पर राजस्थान सरकार का बुलडोजर चला।


जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा पाकिस्तान के हिंदू प्रवासियों के 70 से अधिक घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। विस्थापितों ने कहा, 'हमें पाकिस्तान से भी निकाला गया और अब यहां भी हमारे घर तोड़े गए।'

जोधपुर विकास प्राधिकरण ने बताया कि यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। काम को लेकर पहले ही पब्लिक नोटिस जारी किया जा चुका है।

यहां यह बताना जरूरी है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के चौका गांव से अतिक्रमण हटवाया। प्राधिकरण ने राजीव नगर कॉलोनी के बी और सी सेक्टर की करीब 400 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

अभियान के दौरान, पाकिस्तान के हिंदुओं का दर्द काफी गहरा था। अपने घरों को उजड़ा हुआ देख महिलाएं और बच्चे रोने लगे।

जेडीए ने कहा, जिस स्थान पर ये घर बनाए गए थे वह राजीव गांधी आवास योजना खसरा नंबर 61 है और कार्रवाई हिंदुओं पर नहीं बल्कि अतिक्रमण पर की गई है।

इस बीच पाकिस्तान के हिंदू प्रवासियों ने इस कार्रवाई को लेकर जोधपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस जमीन पर जेडीए ने कार्रवाई की है वह ग्राम पंचायत की है।

अप्रवासियों में से एक ने कहा, हमने जमीन के लिए 70,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक दिए हैं, हालांकि, ऐसा लगता है कि भू-माफिया ने हमें धोखा दिया है।
 

आईएननस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment