राजस्थान: 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत 6 घायल

Last Updated 03 Jan 2018 12:23:46 PM IST

राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये .


फाइल फोटो

पुलिस के अनुसार सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या  11 पर लोक परिवहन सेवा की बस और ट्रोले की भिड़ंत में महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस दो हिस्सों में बंट गई और यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए.
           
हादसे की सूचना पर सीकर कलेक्टर नरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक विनित कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को तुरंत नजदीक अस्पताल भिजवाया . हादसे में मारे गये लोगों में से आठ  की पहचान बरकत अली, मनीराम, शिराजुदीन, नोपा राम, राजेन्द्र ,गोपीराम, शकील, सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है जबकि महिला समेत तीन की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है . पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवर टेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ .


            
पुलिस के अनुसार जयपुर जिले में रेनवाल थाना क्षेत्र में देर रात ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं.

हादसे में मोहम्मद अली 36 ,शरीफ 45, शम्माबान 35, गुलशन बानो 56, फिरोज 35, रेहान 9, आहिल 3 और पप्पू पारीक की मौत हो गई.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment