IND-W vs AUS-W, 2nd ODI: स्मृति मंधाना के शतक से भारत की शानदार जीत, सीरिज की 1-1 से बराबर

Last Updated 18 Sep 2025 10:43:52 AM IST

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने किसी भारतीय महिला बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा जिससे मेजबान टीम ने बुधवार को यहां दूसरे दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 102 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।


पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर भारत के लिए बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाए जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया। जिससे मेजबान टीम ने 292 रन से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इतिहास में यह पहली बार है कि विश्व में दबदबा रखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम कोई वनडे मैच 100 या उससे अधिक रनों से हारी है।

इसके बाद कई कैच छूटने के बावजूद मेजबान टीम ने आस्ट्रेलिया को 40.5 ओवर में 190 रन पर आउट करके बड़ी जीत दर्ज की। भारत को पहले मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। तीसरा और आखिरी मैच 20 सितम्बर को नई दिल्ली में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लय में नहीं दिखी। भारत की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पहले 10 ओवर दो विकेट पर 25 ही बनाने दिए। 

भारत ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दीप्ति शर्मा ने 30वें ओवर के बाद दो विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया के लिए जीत का रास्ता बंद कर दिया। रेणुका ठाकुर (28 रन देकर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल (शून्य) को आउट कर मैच की लय तय की और गौड़ ने खतरनाक एलिसा हीली (09) को पांचवें ओवर में अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट करा दिया। 

एलिस पैरी (44) ने बेथ मूनी (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन और एनाबेल सदरलैंड (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने की कोशिश की। लेकिन बढ़ती रन गति ने आस्ट्रेलिया को दबाव में रखा। हरलीन देओल ने मूनी (18) को 15वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर जीवनदान दिया लेकिन इसी गेंदबाज ने 17वें ओवर में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रेड्डी के हाथों कैच करा दिया। राधा ने 21वें ओवर में सदरलैंड का कैच टपकाया, लेकिन 25वें ओवर में इस बाएं हाथ की स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर पैरी का कैच लपककर बड़ा विकेट हासिल किया। 

इससे पहले मंधाना ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। भारत की किसी महिला बल्लेबाज के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने राजकोट में इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था। मंधाना और प्रतिका रावल (25) ने भारत को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 70 रन जोड़े। रावल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एशले गार्डनर की गेंद पर कवर में जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठी । गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। हरलीन देयोल (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं।

स्कोर बोर्ड

भारत -
प्रतिका रावल का. वेयरहैम बो. गार्डनर     25
स्मृति मंधाना का. गार्डनर बो. मैकग्रा    117
हरलीन देयोल रन आउट     10
हरमनप्रीत कौर का. सदरलैंड बो. गार्डनर     17
दीप्ति शर्मा का. सदरलैंड बो. ब्राउन     40
ऋचा घोष का. वोल बो. सदरलैंड     29
राधा यादव पगबाधा बो. ब्राउन     06
अरुंधति रेड्ड बो. ब्राउन     04
स्नेह राणा का. ब्राउन बो. शूट     24
क्रांति गौड़ रन आउट     02
रेणुका सिंह (नाबाद)    03
अतिरिक्त -     15
योग - (49.5 ओवर में)    292
विकेटपतन - 1/70, 2/119, 3/152, 4/192, 5/239, 6/247, 7/255, 8/272, 9/275
गेंदबाजी - शूट 7.5-0-46-1, गार्डनर 10-1-39-2, ब्राउन 8-0-42-3, पैरी 2-0-15-0, सदरलैंड 10-0-58-1, वेयरहैम 4-0-41-0, मैकग्रा4-0-20-1, किंग 4-0-26-0

आस्ट्रेलिया - 
एलिसा हीली का. रेड्डी बो. क्रांति गौड़     09
जॉर्जिया वोल बो. रेणुका ठाकुर    00
एलिस पैरी का. एंड बो. राधा     44
बेथ मूनी का. रेड्डी बो. स्नेह राणा     18
एनाबेल सदरलैंड का. हरमनप्रीत बो. रेड्डी     45
एश्ले गार्डनर का. राधा बो. दीप्ति     17
तहलिया मैकग्राका. रेड्डी बो. दीप्ति     16
जॉर्जिया वेयरहम बो. क्रांति गौड़     10
अलाना किंग रन आउट     02
मेगन शट का. एंड बो. क्रांति गौड़     00
डार्सी ब्राउन (नाबाद)    14
अतिरिक्त -    15 
कुल - (40.5 ओवर में सभी आउट)    190 
विकेटपतन - 1/8, 2/12, 3/62, 4/108, 5/134, 6/151, 7/164, 8/169, 9/170
गेंदबाजी - क्रांति गौड़ 9.5-1-28-3, रेणुका सिंह 6.3-0-28-1, स्नेह राणा 6-0-35-1,  अरुंधति रेड्डी 7.3-0-46-1, दीप्ति शर्मा 6-0-24-2, राधा यादव 5-0-27-1

भाषा
मुल्लांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment