World Athletics Championships: Neeraj Chopra ने पहले ही थ्रो के साथ फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Last Updated 18 Sep 2025 10:31:14 AM IST

World Athletics Championships: मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पहले ही थ्रो में स्वत: क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा पार करके विश्व चैंपियनशिप पुरुष भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।


विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले ही थ्रो से फाइनल में प्रवेश करने के दौरान भाला फेंकते नीरज चोपड़ा।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 वर्ष के नीरज ने क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में पहला ही थ्रो 84.85 मीटर का फेंका। चोपड़ा सबसे पहले थ्रो फेंकने के लिए उतरे थे और फाइनल में जगह बनाने के साथ ही रवाना भी हो गए।

स्वत: क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा छूने वाले या सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी बृहस्पतिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे।

जर्मनी के जूलियर वेबर ने भी 87.21 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप ए में शामिल 19 खिलाड़ियों में केशोर्न वालकॉट, याकूब वालेश और भारत के सचिन यादव भी हैं।

ग्रुप बी में पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, रोहित यादव ,यशवीर सिंह भी हैं।

बुडापेस्ट में पिछली विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने 88.77 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था जबकि नदीम दूसरे और वालेश तीसरे स्थान पर रहे थे। 

चोपड़ा की नजरें विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक बरकरार रखने वाले तीसरे पुरुष भालाफेंक खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी। चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी (1993 और 1995) और पीटर्स (2019 और 2022) ही यह कमाल कर चुके हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद चोपड़ा का सामना पहली बार नदीम से होगा।

नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था जबकि टोक्यो ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment