दीक्षित के आबू रोड आश्रम में मिलीं 72 लड़कियां

Last Updated 08 Jan 2018 03:49:59 AM IST

जोधपुर. सिरोही जिले के आबूरोड शहर के नयाखेड़ा के आश्रम में पुलिस को 72 लड़कियां मिलीं.


वीरेंद्र देव दीक्षित (file photo)

प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे दिल्ली में आध्यात्मिक विविद्यालय चलाने वाले वीरेंद्र देव दीक्षित का ही आश्रम मान रही है, ऐसे में आबूरोड में दीक्षित का यह दूसरा आश्रम है.

इससे पहले मोरथला संपर्क मार्ग पर इस बाबा का आश्रम सामने आ चुका है. यह आश्रम चार मंजिला है, लेकिन बाहर किसी संस्था का कोई बोर्ड नहीं है. आश्रम चारों ओर से बंद है.

रविवार को जब एसएचओ मीठूलाल मेघवाल पहुंचे तो संचालकों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया.

बाद में एक महिला कांस्टेबल को अंदर भेजा गया. उसने ही जांच के बाद लड़कियों की संख्या बताई. एसएचओ मीठूलाल मेघवाल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह भी वीरेंद्र देव का ही आश्रम है.

अभी संचालकों से दस्तावेज मांगे हैं. दीक्षित के दिल्ली के रोहिणी स्थित आश्रम से कुछ दिनों पहले ही 41 लड़कियां मुक्त कराई थीं. दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा को दिल्ली का राम-रहीम बताया था. इसके बाद माउंट आबू रोड सहित देशभर में उसके आश्रमों की जांच हुई थी.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment