अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिये भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

Last Updated 10 Jan 2018 03:17:26 PM IST

अजमेर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये आज भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के प्रत्याशी रघु शर्मा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.


फाइल फोटो

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ पहुंचे थे.
      
अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र है. सांवरलाल जाट का पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक है.
       
राजस्थान मे अजमेर-अलवर लोकसभा सीटों और भीलवाडा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा.


       
उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है और नामांकन पत्रों की जांच कल की जायेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है.
        
पिछले वर्ष अजमेर के भाजपा सांसद सांवर लाल जाट, अलवर के भाजपा सांसद चांदनाथ और मांडलगढ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment