अमेरिका के साथ शुल्क मुद्दों का समाधान 8-10 सप्ताह में संभव: सीईए

Last Updated 18 Sep 2025 01:28:38 PM IST

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ शुल्क मुद्दों का समाधान अगले आठ से दस सप्ताह में हो जाएगा।


रूस से तेल खरीदने के कारण भारतीय उत्पादों पर अमेरिका ने 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया, जिससे नयी दिल्ली पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।

नागेश्वरन ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में यहां कहा, ''दोनों सरकारों के बीच बातचीत चल रही है। मेरा अनुमान है कि अगले आठ से दस सप्ताह में हम भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के दंडात्मक शुल्क का समाधान देख पाएंगे।''

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका को 86.5 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात किया था, जबकि अमेरिका से 45.3 अरब डॉलर का आयात किया।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment