राजस्थान उपचुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Last Updated 12 Jan 2018 04:10:26 PM IST

राजस्थान में अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों और मांडलगढ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.


राजस्थान उपचुनाव: 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में (फाइल फोटो)

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद अलवर सीट से 15,  अजमेर सीट से 26 और मांडलगढ निर्वाचन क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. नामांकन पत्र 15 जनवरी तक वापस लिये जा सकेंगे.
   
प्रवक्ता के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद अलवर लोकसभा सीट से डॉ करणसिंह यादव कांग्रेसी, डॉ जसवंत यादव भाजपी एवं 11 निर्दलीयों सहित 15, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ रधु शर्मा, रामस्वरूर्प भाजपी और 21 निर्दलीय समेत 26 उम्मीदवार तथा भीलवाडा जिले की माडलगढ विधानसभा सीट से भाजपा के शक्तिसिंह, कांग्रेस के विवेक धाकड़ और 12 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये है.


 
सही पाये गये नामांकन पत्रों के अनुसार निर्दलीय अलवर में भाजपा को ओर अजमेर में कांग्रेस को नुकसान पंहुचाने की स्थिति में है. हालांकि सही स्थिति नामांकन पत्र वापसी की तिथि 15 जनवरी को समाप्त होने पर सामने आयेगी.
  
राज्य की इन दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव होगा.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment