DUSU Election 2025: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी, परिणाम 19 सितंबर को होगा घोषित

Last Updated 18 Sep 2025 01:55:27 PM IST

DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान आज बृहस्पतिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। इसे सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए 600 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।


सभी पात्र मतदाता छात्रों के लिए दो पालियों में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। दिन की कक्षा वाले सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम की कक्षा वाले दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक मतदान कर सकेंगे।

लगभग 2.8 लाख छात्र चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसका परिणाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

तैनात 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों में से 160 बॉडी कैमरों से लैस हैं। सीसीटीवी निगरानी भी की जा रही है और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस चुनाव के केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और वाम समर्थित एसएफआई-आइसा गठबंधन हैं।

इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने बौद्ध अध्ययन की स्नातकोत्तर छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है जबकि एसएफआई-आइसा गठबंधन ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा अंजलि को उम्मीदवार बनाया है।

एबीवीपी ने पुस्तकालय विज्ञान विभाग से आर्यन मान को शीर्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।

पिछले कुछ वर्षों में पहली बार कॉलेज और छात्रावासों की दीवारें पोस्टर और भित्तिचित्र से पटी नहीं हैं और विश्वविद्यालय के अधिकारी लिंगदोह समिति के दिशानिर्देशों के अनुसार नियमों को सख्ती से लागू कर रहे हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment