नदी ने उगली शराब की बोतलें लूटने की मची होड

Last Updated 14 Aug 2017 02:29:44 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के मसानी गांव में सोमवार को घग्घर नदी से भारी मात्रा में शराब की तैरती बोतलों की सूचना पर ग्रामीणों में लूटने की होड़ मच गयी.


(फाइल फोटो)

सवेरे नदी के किनारे टहल रहे लोग नदी में तैरते शराब के काटरून और बोतलों को देख हतप्रद रह गये और इस खबरे के फैलते ही वहां काफी लोग पहुंच गये और शराब से भरी बोतले झोलों में भर कर ले गये.
           
ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात पुलिस चैंकिग से बचने के लिये संभवत किसी ट्रक चालक ने नदी किनारे शराब से भरे काटरून वहां रख दिये होगें जो पानी में गीले होकर बिखर गये और उनमें भरी शराब की बोतले पानी में तैरने लगी.

         

घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचने से पहले ही ग्रामीण शराब की पेटियां और बोतले उठाकर ले गये. थाना के उप निरीक्षक हुक्मचंद ने बताया कि नदी किनारे शराब के खाली काटरून और खाली बोतले मिली है. उन्होंने शराब काटरूनों के नदी किनारे पडे होने और ग्रामीणों के लूट संबंधी खबरों के बारे में अनभिज्ञता जताई है.

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में हथकडी शराब अक्सर पानी भरे गड्डों में रखी जाती है और संभवत यह बोतलें इसी मामले से ताल्लुक रखती हो सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment