रेल पटरियों के समीप तीन बम मिले
राजस्थान के सीमावती जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र में रेल की पटरियों के समीप जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गयी.
![]() (फाइल फोटो) |
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि कुछ ग्रामीणों को बुधवार को थाना क्षेत्र के ओगणिया के समीप रेल की पटरियों के समीप बमनुमा वस्तु पड़ी मिली. इस सूचना पर मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात करने के साथ ही बम निरोधक और डाग स्कायड दल को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि रेल पटरियों के समीप कुल तीन बम मिले है जिसमें से संभवत एक फटा हुआ है.
उन्होंने बताया कि लाठी थाना क्षेत्र में सेना का फायरिंग रेंज भी है और संभवत सेना के अभ्यास के दौरान वहां से मिस हुये बम यहां पडे हो. उन्होंने बताया कि बमों की जांच करने के लिये सेना को भी सूचित कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रेल पटरियों के समीप बम मिलने की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है.
| Tweet![]() |