राजस्थान: बाल विवाह को रोकने के लिए चलेगा अभियान, बाराती एवं घराती भी होंगे दण्डित

Last Updated 20 Apr 2017 02:42:09 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा को होने वाले बाल विवाहों को प्रभावी ढंग से रोकने एवं जन समुदाय को समझाइश के लिए विशेष जन सहभागिता अभियान चलाया जायेगा.


फाइल फोटो

जिला कलेक्टर ललित कुमार ने कहा कि बाल विवाह आयोजित होने पर बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत संबंधित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
        
उन्होंने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है जिसे सिर्फ कानूनी उपायों से नहीं मिटाया जा सकता है, इसके लिए हमें सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना होगा. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शिविर आयोजित कर जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं ग्राम स्तर तक कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों का सहयोग लेकर चेतना जागृत की जायेगी.
       
उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी एवं स्वयंसेवी संगठनों को लगाया जायेगा जो आमजन में बाल विवाह के विरुद्ध समझाइश देकर जन जागृति पैदा करेंगे.


      
उन्होंने कहा है कि बाल विवाह संज्ञेय एवं गैर जमानतीय अपराध है, जिसकी पुख्ता सूचना मिलने पर बिना किसी औपचारिक रिपोर्ट के मुकदमा दर्ज करना एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई करना पुलिस का कर्तव्य है.

बाल विवाह आयोजन संबंधी जानकारी मिलने पर प्रत्येक नागरिक का विधिक कर्तव्य है कि वे ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी, प्रधानाध्यापक, जन प्रतिनिधि एवं सरकारी कार्मिकों को त्वरित सूचना देवें ताकि संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment