PM Modi Manipur Visit: PM मोदी की यात्रा से पहले मणिपुर में भारी बारिश

Last Updated 13 Sep 2025 11:46:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पांच राज्यों- मिजोरम, मणिपुर, असम, बिहार और बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को मिजोरम से हुई, जहां से वह मणिपुर जाएंगे।


इस बीच मोदी के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई।

इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जहां मोदी को एक जनसभा को संबोधित करना निर्धारित है।

चूड़ाचांदपुर कस्बे में भी भारी बारिश होने की सूचना है।

चूड़ाचांदपुर जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार चूड़ाचांदपुर का दौरा करेंगे। प्रशासन ने कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि माननीय प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार चूड़ाचांदपुर का दौरा करेंगे। इसके विपरीत अफवाहें, जो निराधार कारणों पर आधारित हैं, ‘‘झूठी और भ्रामक हैं’’।      

बयान में कहा गया है, "लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं से गुमराह न हों और तैयारियों में पूरा सहयोग दें और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।"

मोदी दोपहर के समय कुकी समुदाय बहुल चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे। यह दो साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से राज्य का उनका पहला दौरा है। इसके बाद मोदी मेइती समुदाय बहुल इंफाल जाएंगे।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ साथ आंतरिक रूप से विस्थापित कुछ लोगों से बातचीत करेंगे।

मई 2023 में राज्य में भड़की जातीय हिंसा में 260 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
 

भाषा
इंफाल/ चूड़ाचांदपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment