Bengal SSC Exam: पश्चिम बंगाल में SSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में 3.19 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे

Last Updated 07 Sep 2025 11:24:29 AM IST

कक्षा नौ और 10 के लिए सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल एसएससी की स्कूल स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) में रविवार को करीब 3.19 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


यह परीक्षा लगभग 26,000 स्कूल शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी जाने के बाद आयोजित की जा रही है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने 2016 में आयोजित भर्ती प्रक्रिया को ‘‘दोषपूर्ण’’ करार दिया था। 

अभ्यर्थी दोपहर से राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के 636 केंद्रों पर अपनी परीक्षा देंगे।

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने बताया कि अगले रविवार कक्षा 11 और 12 के सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में 14 सितंबर को 478 केंद्रों पर 2.46 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में कुछ विशिष्ट पहचान सुरक्षा विशेषताएं जोड़ी हैं।

उच्चतम न्यायालय ने डब्ल्यूबीएसएससी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि जिन शिक्षकों की पहचान अनुचित तरीके से नौकरी पाने वाले के रूप में हुई है, उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया जाए।

इसके बाद, डब्ल्यूबीएसएससी ने ऐसे 1,806 'दागी' शिक्षकों के नामों की घोषणा की थी।

सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले, सुबह 10 बजे से ही केंद्रों पर उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

मजूमदार ने कहा कि केंद्रों पर उपलब्ध पेन के अलावा, किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दी गई है।

परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षकों और यहां तक कि एसएससी अधिकारियों को भी फोन लेकर परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। प्रवेश द्वार पर एक बारकोड स्कैनर से प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी।

अभ्यर्थियों को दिए संदेश में, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, ‘‘636 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पारदर्शिता और हर संभव सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रशासन हमेशा आपके साथ है ताकि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। समय पर अपने केंद्र पर पहुंचें। सभी को शुभकामनाएं।’’

कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों तक यात्रा सुगम बनाने के लिए सुबह से ही ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) और ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-साल्ट लेक सेक्टर पांच) पर सेवाएं शुरू कर दीं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment