CM एमके स्टालिन ने कहा- यूरोप यात्रा से 15 हजार करोड़ का निवेश हासिल, 17000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

Last Updated 06 Sep 2025 10:09:46 AM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए उनकी जारी यूरोप यात्रा के दौरान अब तक 15,516 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन पहलों से 17,613 नये रोजगार सृजित होंगे।


स्टालिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘लंदन से एक रोमांचक खबर। ब्रिटेन स्थित हिंदुजा समूह तमिलनाडु के ईवी क्षेत्र में बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा - जिससे 1,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एस्ट्राजेनेका के विस्तार और पहले हुए समझौता ज्ञापनों के साथ, ‘तमिलनाडु राइजिंग’ पहल के ब्रिटेन और जर्मनी चरण ने 15,516 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है, जिससे हमारे युवाओं के लिए 17,613 नौकरियां पैदा होंगी। ये केवल संख्याएं नहीं हैं - ये अवसर, भविष्य और सपने हैं। यह द्रविड़ मॉडल की भावना को साकार करता है।’’

तमिलनाडु सरकार ने कहा था कि मुख्यमंत्री स्टालिन की यूरोप यात्रा का उद्देश्य निवेश साझेदारी को मजबूत करना और वैश्विक तमिल प्रवासियों के साथ जुड़ना है।

स्टालिन ने कहा था कि इस यात्रा का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और नये समझौतों पर हस्ताक्षर करना है।

 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment