Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से हाहाकार, लुधियाना प्रशासन ने जारी किया अलर्ट; अब तक 43 लोगों की मौत

Last Updated 05 Sep 2025 12:37:48 PM IST

बाढ़ प्रभावित पंजाब में लोगों को लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।


 मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में पंजाब के लुधियाना में 9.8 मिमी, पटियाला में 1.8 मिमी, गुरदासपुर में 1.7 मिमी, फरीदकोट में 3.5 मिमी और रूपनगर में 0.5 मिमी बारिश हुई। वहीं चंडीगढ़ में इस दौरान 0.9 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में इस अवधि में 9 मिमी, नारनौल में 28.5 मिमी, रोहतक में 17.4 मिमी और नूंह में 2 मिमी बारिश हुई। हरियाणा के कुछ हिस्सों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है।

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 43 हो गई, वहीं 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।

चौहान ने इसे 'जल प्रलय' की स्थिति बताते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित किसानों तथा अन्य लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दल भी पंजाब का दौरा कर रहे हैं और बाद में ये दल केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

लुधियाना प्रशासन ने तटबंध टूटने के खतरे के बाद अलर्ट जारी किया

लुधियाना जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के तेज बहाव के कारण जिले के पूर्वी हिस्से में एक तटबंध पर भारी दबाव पड़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अगर ‘बंध’ (तटबंध) और कमजोर होता है और टूटता है तो ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीरा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मंगत और मेहरबान सहित कई गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

निवासियों को सतर्क रहने और जहां तक ​​संभव हो ऊपरी मंजिलों पर चले जाने तथा यदि वे निचले या एक मंजिला मकानों में रहते हैं तो अस्थायी रूप से सुरक्षित आश्रयों में चले जाने की सलाह दी गई है।

प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को वाटरप्रूफ बैग में सुरक्षित रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।

पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 43 हो गयी, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।



 

भाषा
लुधियाना (पंजाब)/चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment