प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ओडिशा सरकार 50,000 अंत्योदय घरों के कार्यादेश जारी करेगी

Last Updated 04 Sep 2025 07:00:39 PM IST

ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 50 हजार अंत्योदय घरों के लिए कार्यादेश जारी किए जाएंगे।


पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या वर्तमान में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है।    

मंत्री ने कहा कि न्यूनतम 25 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले पक्के मकान के निर्माण के लिए 1.2 लाख रुपये की आवास सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

नाइक ने कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को शामिल किया जा चुका है।

इसके अलावा, उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत मकानों के लिए कार्यादेश नवंबर में जारी किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि नयी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हाल में किए गए सर्वेक्षण में लगभग 35 लाख लाभार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना नवंबर तक सभी प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं पूरी करने और उसके बाद कार्यादेश जारी करने की है।    

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 75 लाख पौधे लगाएगी।

माझी ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘ओडिशा के विकास के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता और लोगों के प्रति उनकी सद्भावना को मान्यता देते हुए 17 सितंबर को एक ही दिन राज्य भर में 75 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। यह प्रधानमंत्री को लोगों का उपहार होगा।’’    

इसके अलावा, सत्तारूढ़ भाजपा ने भी प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक 'सेवा पक्ष' (सेवा पखवाड़ा) मनाएगी।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment