ट्रंप के टैरिफ भारत के साथ महत्वपूर्ण संबंधों के लिए खतरा पैदा करते हैं: अमेरिकी सांसद

Last Updated 04 Sep 2025 06:47:29 PM IST

अमेरिकी सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए मनमाने टैरिफ दोनों देशों के बीच ‘महत्वपूर्ण संबंधों’ के लिए ‘खतरा’ हैं।


प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख डेमोक्रेट सदस्य मीक्स ने बुधवार (स्थानीय समय के अनुसार) को अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात के बाद ‘अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए कांग्रेस के समर्थन’ पर जोर दिया।

मीक्स के हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, ‘‘पिछले 25 वर्षों में क्वाड सहित, मजबूत हुई अमेरिका-भारत साझेदारी के लिए अमेरिकी कांग्रेस के समर्थन को रेखांकित करने के लिए राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की।’’

मीक्स ने कहा, ‘‘मैंने गहरे संबंधों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, यूक्रेन में शांति की हमारी साझा आशा और ट्रंप के मनमाने टैरिफ पर अपनी चिंता दोहराई, जो इस महत्वपूर्ण रिश्ते के लिए खतरा हैं।’’

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, क्वात्रा ने कहा, ‘‘विदेश मामलों की समिति में नेतृत्व के दौरान अमेरिका-भारत संबंधों के लिए उनके निरंतर परामर्श और दृढ़ समर्थन के लिए आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चर्चा व्यापार, ऊर्जा, हिंद-प्रशांत और आपसी हितों के व्यापक मुद्दों पर केंद्रित रही।’’

क्वात्रा ने कांग्रेसनल एनर्जी एक्सपोर्ट कॉकस की अध्यक्ष कैरोल मिलर से भी मुलाकात की और उन्हें भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार के दृष्टिकोण से अवगत कराया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच क्वात्रा लगभग रोजाना अमेरिकी सांसदों से मिल रहे हैं।

इसमें नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की खरीद के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल है।

रूसी कच्चे तेल की अपनी खरीद का बचाव करते हुए, भारत यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment