Rajasthan Rain: राजस्थान में फिर जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Last Updated 05 Sep 2025 01:20:47 PM IST

मौसम विभाग ने एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव के चलते आगामी दिनों में राजस्थान के दक्षिणी भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


इसके अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर 'वेल मार्क लो' (डब्ल्यूएमएल) में तब्दील हो गया है तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 48 घंटे में आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर सात सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान व उससे सटे उत्तरी गुजरात पर एक अवदाब क्षेत्र के रूप में केंद्रित होने की पूरी संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि इसके असर से उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में राज्य के बांसवाड़ा में अतिभारी बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर, प्रतापगढ़ एवं भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सल्लोपट (बांसवाड़ा) में 123 मिलीमीटर दर्ज की गई।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment