1990 कश्मीरी पंडित नर्स हत्या कांड मामले में SIA ने श्रीनगर में 8 जगहों पर मारे छापे

Last Updated 12 Aug 2025 11:36:49 AM IST

जम्मू कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी ने साल 1990 के सरला भट्ट हत्याकांड में कई जगहों पर छापा मारा है। एक टीम यासिन मलिक के घर भी पहुंची है।


1990 कश्मीरी पंडित नर्स हत्या कांड मामले में SIA ने श्रीनगर में 8 जगहों पर मारे छापे

जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में 8 स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई 1990 में हुई एक नर्स सरला भट्ट की हत्या के सिलसिले में की गई है।

जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी हत्या के मामले में श्रीनगर में अलग-अलग स्थानों पर कई जगह छापेमारी कर रही है।

इस सिलसिले में एसआईए ने कई जगहों पर छापे मारे। जांच एजेंसी की एक टीम यासिन मलिक के घर भी पहुंची।

यह हत्याकांड 35 साल पहले हुआ था, जिसके सिलसिले में जांच टीम ने यासिन मलिक के घर पर भी रेड की है। जांच एजेंसी की टीम मध्य कश्मीर पहुंची है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सरला भट्ट की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़े कई लोगों के घरों पर रेड मारी है। 

बता दें कि सरला भट्ट का शव श्रीनगर शहर में मिला था, जो अप्रैल 1990 में सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अपने छात्रावास से लापता हुई थी। 

जेकेएलएफ के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल भी उन लोगों में शामिल थे, जिनके घरों की तलाशी एजेंसी के अधिकारियों ने ली। 

इस हत्याकांड की जांच हाल ही में राज्य जांच एजेंसी नेअपने हाथों में ली थी।

समयलाइव डेस्क
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment