YSRCP समर्थक के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे साजिश का लगाया आरोप

Last Updated 03 Jul 2025 09:01:17 AM IST

वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी के काफिले में शामिल एक वाहन से कथित तौर पर कुचलकर जान गंवाने वाले पार्टी के एक समर्थक के परिवार ने मौत को लेकर साजिश होने का बुधवार को संदेह जताया।


वाईएसआरसीपी समर्थक के परिजनों ने उसकी मौत के पीछे साजिश का लगाया आरोप (File photo)

मृतक सी. सिंगय्या की पत्नी लोरडु मैरी ने परिवार के सदस्यों के साथ आज तडेपल्ली में रेड्डी के आवास पर उनसे मुलाकात की।

घटना 18 जून को हुई थी जब रेड्डी पार्टी के एक नेता के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए पलनाडु जिले के रेतापल्ला गांव जा रहे थे।

इस दौरान गुंटूर जिले में एतुकुरु चौराहे पर सिंगय्या वाहन के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद, मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हालांकि, शुरू में पुलिस ने कहा था कि सिंगय्या को रेड्डी के काफिले के किसी वाहन ने टक्कर नहीं मारी थी, लेकिन बाद में अतिरिक्त साक्ष्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में रेड्डी के वाहन ने सिंगय्या को कुचला था।

मैरी ने रेड्डी के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, “हमें सिंगय्या को घायल होने के बाद एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने को लेकर संदेह है। हो सकता है कि एंबुलेंस में कुछ किया गया हो।”
मैरी ने बताया कि उन्हें फोन पर दुर्घटना के बारे में पता चला।

उन्होंने कहा, “एंबुलेंस में वह ठीक से बोल रहे थे। उन्हें छाती के दाहिनी ओर मामूली चोट लगी थी। जब उन्हें कहीं और चोट नहीं लगी तो उनकी मौत कैसे हो गई? एक जगह चोट लगने से तो उनकी मौत नहीं हुई होगी, हमें संदेह है कि एंबुलेंस में कुछ हुआ था।”

भाषा
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment