Jammu Kashmir: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद जवान को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated 23 May 2025 01:32:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित चतरू क्षेत्र के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इलाके में 4 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।


इस ऑपरेशन में ड्यूटी के दौरान जवान गायकड़ संदीप पांडुरंग शहीद हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक गायकड़ संदीप पांडुरंग को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई।

व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र समर्पित किया।

अधिकारियों ने बताया कि मेजर जनरल सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों ने तिरंगे में लिपटे शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र चढ़ाया।

किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार को शुरू किए गए घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांडुरंग शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के सिंहपोरा-चटरू इलाके में छिपे हुए चार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे।
 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment