Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, श्रीनगर में 11 ठिकानों पर छापेमारी

Last Updated 14 May 2025 06:57:01 AM IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर में 11 स्थानों पर छापेमारी की।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से अब तक पुलिस द्वारा लगभग 150 आतंकवादियों या आतंकवादी सहयोगियों के आवासों पर छापेमारी की गई है।

यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए की गयी है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से कई स्थानों पर छापेमारी तेज कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तलाशी अभियान पुलिस की आतंकवाद से निपटने की निरंतर और दृढ़ कोशिशों का हिस्सा हैं, जिसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकी सहयोगियों को निशाना बनाया जा रहा है और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 11 स्थानों पर छापेमारी की गई।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment