Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम, शोपियां में पोस्टर लगाए

Last Updated 13 May 2025 03:39:20 PM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाये गए हैं जिनमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। उक्त हमले में 26 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


दक्षिण कश्मीर जिले में कई स्थानों पर चिपकाये गए इन पोस्टर में तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल बैंसरन में हमले को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि पोस्टर में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने को कहा गया है और जानकारी देने पर 20 लाख रुपये से अधिक का इनाम देने की पेशकश की गई है।

उर्दू में लिखे इन पोस्टर में आतंकवादियों का पता लगाने में लोगों की मदद मांगी गई है और कहा गया है कि ‘‘जिन लोगों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।’’

तेईस अप्रैल को पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन व्यक्तियों के स्केच जारी किए थे।

अधिकारियों ने कहा कि ये आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है और ये सभी पाकिस्तानी हैं।

उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं और वे पुंछ में आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे।
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment