महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की, नागरिकों की सुरक्षा का आग्रह किया

Last Updated 08 May 2025 04:27:26 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरूवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शत्रुता समाप्त करने के लिए बातचीत का रास्ता चुनने की अपील की।


सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मुफ्ती ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को संकटपूर्ण मोड़ पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने लिखा, "दोनों तरफ महिलाओं और बच्चों सहित कई बेगुनाह लोगों की मौत यह दिखाती है कि संघर्ष में सबसे ज़्यादा नुकसान आम लोगों का होता है। जैसे-जैसे तनाव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे और जिंदगियां खतरे में पड़ती जा रही हैं।

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि किसी भी समस्या का हल सैन्य कार्रवाई से नहीं निकल सकता। इससे सिर्फ लोगों की पीड़ा बढ़ेगी।"

महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों से आग्रह किया कि वे शांति और सह-अस्तित्व का रास्ता अपनाएं।

उन्होंने कहा, "मैं विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री से शत्रुता समाप्त करने के लिए बातचीत का विकल्प चुनने की अपील करती हूं। अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है कि हम शांतिपूर्ण सहयोग और बातचीत को ही अपना एकमात्र रास्ता बनाएं।"

उन्होंने कहा, "केवल ईमानदार और सतत प्रयासों से ही हम तनाव कम कर सकते हैं और शांति बहाल करने के कठिन कार्य की शुरूआत कर सकते हैं।"
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment