Ramban Landslide: रामबन में भूस्खलन, बाढ़ के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित

Last Updated 08 May 2025 12:57:56 PM IST

रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी प्रभावित किया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीरी और नचलाना के बीच कई भूस्खलन होने और पत्थर गिरने के कारण सुबह साढ़े सात बजे राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।

यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐसी एकमात्र सड़क है जो हर मौसम में खुली रहती है।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में एक बड़ा भूस्खलन हुआ जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक बाढ़ आने की भी सूचना है जिससे कई वाहनों को नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण यातायात बहाल करने के काम में संबंधित एजेंसियों को बाधा आ रही है।

यातायात विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रियों को मौसम में सुधार और सड़क साफ होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।’’

मौसम विभाग ने आठ से 11 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने, मेघ गर्जन के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ संवेदनशील स्थानों पर तेज बारिश से भूस्खलन हो सकता है।’’

उन्होंने 13 मई से मुख्य रूप से जम्मू संभाग में दिन के तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है।
 

भाषा
रामबन/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment