पुंछ में गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी गोलाबारी,रागी समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, CM भगवंत मान ने की निंदा

Last Updated 08 May 2025 10:49:21 AM IST

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में पुंछ स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पर भी हमला हुआ, जिसमें चार सिख श्रद्धालु – भाई अमरीक सिंह (रागी), भाई अमरजीत सिंह, भाई रणजीत सिंह और बीबी रूबी कौर की मौत हो गई।


जाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुंछ में एक गुरुद्वारे पर पाकिस्तान द्वारा किए गए ‘हमले’ की निंदा की।

गुरुद्वारे में बुधवार को हुए इस हमले में चार सिखों की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर में बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलाबारी और मोर्टार से हमला किया गया, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए जबकि 57 अन्य घायल हो गए।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे और मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किए जाने के तुरंत बाद सीमा पार से भीषण गोलाबारी शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी द्वारा की गई गोलाबारी में सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ है और मारे गए सभी नागरिक इसी जिले के हैं। उन्होंने बताया कि 42 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मान ने कहा कि अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह और रूबी कौर ने एक पवित्र स्थान पर पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण बमबारी में अपनी जान गंवा दी।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment