केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस का मामला सामने आया
Last Updated 08 May 2025 06:27:47 PM IST
केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
![]() केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस का मामला |
जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम के वलंचेरी में रहने वाली एक महिला में निपाह वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि महिला का पेरिंतलमन्ना के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी और उसमें बाद में खांसी व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी उभरे थे।
उन्होंने कहा कि महिला में निपाह वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते उसके नमूने जांच के लिए पुणे की विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, प्रयोगशाला ने जांच के बाद पुष्टि की कि महिला निपाह वायरस के संक्रमण से जूझ रही है।
| Tweet![]() |