अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को वापस लाएगी मुंबई पुलिस
Last Updated 03 Nov 2024 08:02:06 AM IST
मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है।
![]() गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटे भाई अनमोल बिश्नोई |
अनमोल, राकांपा नेता एवं पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित कुछ चर्चित मामलों में नामजद आरोपी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को अनमोल बिश्नोई के उनके देश में मौजूद होने की सूचना दी, जिसके बाद यह प्रस्ताव भेजा गया है।
पिछले महीने, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मकोका अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वह ‘भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।’
उसने ‘आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए’ हलफनामा दाखिल किया था जिसे विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया था।
| Tweet![]() |