Gujarat में भयानक बस दुर्घटना, दुर्घटना में 1 की मौत वहीं 40 लोग घायल

Last Updated 16 Oct 2023 04:45:31 PM IST

देवदार से जूनागढ़ जा रही गुजराज परिवहन की एक बस सोमवार तड़के लखतर तालुक के वाना गांव के पास पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए।


Terrible-bus-accident-in-Gujarat

देवदार से जूनागढ़ जा रही गुजराज परिवहन की एक बस सोमवार तड़के लखतर तालुक के वाना गांव के पास पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए।

जांच अधिकारी नितिनदान गढ़वी ने कहा, “उप अनुभाग अधिकारी की परीक्षा से लौट रहे पुलिस ट्रेनी को ले जा रही राज्य परिवहन की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि दुर्घटना का प्राथमिक कारण ड्राइवर की लापरवाही थी।''

एक अधिकारी ने कहा, “फिलहाल हमारा फोकस घायलों को चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचाने पर था। बस पलटने के कारणों की जांच जारी है। अधिकांश घायल अब सुरेंद्रनगर अस्पताल में हैं, जबकि एक व्यक्ति, जिसे अहमदाबाद अस्पताल भेजा गया था, ने दम तोड़ दिया।”

भाजपा विधायक जगदीश मकवाना ने कहा, "ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे का फिलहाल इलाज चल रहा है।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment