Jammu & Kashmir : सांबा में सरोर टोल प्लाजा पर YRS का विरोध-प्रदर्शन, प्रशासन ने लगाई धारा 144

Last Updated 22 Aug 2023 10:01:48 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सरोर टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सांबा जिला प्रशासन ने सरोर टोल प्लाजा के पास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है।


अधिकारियों ने बताया कि सांबा के जिलाधिकारी अभिषेक शर्मा ने देर रात टोल प्लाजा के आसपास धारा 144 लगा दी। पुलिस की ओर से स्पीकर लगे वाहन से टोल प्लाजा के पास प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई।

पुलिस ने प्रदर्शनकारी वाईआरएस कार्यकर्ताओं से टोल प्लाजा खाली करने की अपील भी की, जहां वे दोपहर से धरने पर बैठे हुए थे।

कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिए जाने की खबर है।

सरोर में टोल प्लाजा हटाने को लेकर सैकड़ों वाईआरएस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।

भाषा
सांबा/जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment