नूंह हिंसा का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरामद

Last Updated 22 Aug 2023 11:41:06 AM IST

क्राइम ब्रांच ने एक मुठभेड़ के बाद हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


एक गुप्त सूचना के बाद, जिला अपराध शाखा की एक टीम ने मंगलवार को अरावली पर्वत श्रृंखला के बीहड़ों में मुठभेड़ के बाद नूंह के ढिडारा गांव निवासी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान  पैर में गोली लगने से आरोपी घायल भी हो गया।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा, "आरोपी को नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।"

पुलिस ने बताया कि नूंह हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की गई है और 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैै।

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि पुलिस अफवाल फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment