शिंदे सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'मछली खाने से ऐश्वर्या राय की तरह औरतें दिखने लगती हैं '

Last Updated 22 Aug 2023 09:32:58 AM IST

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित बोलते बोलते कुछ ऐसा बोल गए कि विवाद खड़ा हो गया है।


महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित

महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करने के लिए धुले जिले के अंतुरली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

जनजातीय विकास मंत्री गावित वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं थे। इस दौरान गावित ने कहा कि क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? बेंगलुरु में समुद्र तट पर रहने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं क्योंकि वह रोज मछली खाती हैं।

गावित ने मछली खाने के फायदे बताते हुए कहा कि जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा अच्छी हो जाती है और उनकी आंखें चमकने लगती हैं। यदि कोई तुम्हें देखेगा तो वह तुम्हारी ओर आकर्षित हो जाएगा। आपने ऐश्वर्या राय की आंखें तो देखी ही होंगी। वे कितने सुंदर हैं। वे कर्नाटक के मंगलुरु के तटीय इलाके में पली बढ़ीं। वह रोजाना मछली खाती थी और यही वजह है कि उनकी आंखें खूबसूरत हैं। आप लोग भी अगर रोज मछली खाएंगे तो आपकी भी आंखे सुंदर हो जाएंगी और आप किसी को भी पटा सकेंगे।

इस दौरान गावित खुद ही अपनी बातों पर ठहाके लगाते रहे। बता दें,इस अवसर पर सांसद डॉ हिना गावित, जिला परिषद सदस्य अरुण ठाकरे, गुलाब ठाकरे, किशोर नाइक, गुलाल भील, ग्राम पंचायत सदस्य रेखा ठाकरे, प्रवीण शिरसथ, दशरथ ठाकरे, सदाशिव मिस्त्री, विट्ठल मोरे, अशोक मोरे, भोजू मोरे, दिलवर मालचे, सागर भील, दशरथ भील और शहादा तालुक के मछुआरे उपस्थित थे।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment