मिजोरम सरकार अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि पर करेगी रबर की खेती का विस्तार

Last Updated 21 Aug 2025 09:33:34 AM IST

मिजोरम सरकार ने किसानों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल के दूसरे चरण के तहत रबर की खेती का विस्तार करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


मिजोरम सरकार अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि पर करेगी रबर की खेती का विस्तार

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को मिजोरम रबर सोसाइटी (मिरसो) के नेताओं के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री के रबर मिशन को अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि तक विस्तारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मिरसो के अध्यक्ष ह्रांगजुआला ने पश्चिम मिजोरम के मामित जिले में मिशन के दूसरे चरण के तहत काम की प्रगति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि स्थानीय किसान इस पहल में रुचि दिखा रहे हैं और इससे बेहद उत्साहित हैं। किसानों ने रबर की खेती का विस्तार करने की इच्छा जताई है।

ह्रांगजुआला ने बताया कि चूंकि मामित में रबर की खेती 400 हेक्टेयर भूमि तक सीमित है, इसलिए रबर के बागानों के विस्तार के लिए अतिरिक्त 173 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव रखा गया है और किसानों ने इसमें गहरी रुचि दिखाई है।

लालदुहोमा ने मिरसो नेताओं को यह भी बताया कि रियायती दरों पर 100 रबर प्रसंस्करण मशीनें वितरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment