Gangotri Cruise: काशी में पर्यटक उठा सकेंगे 5 स्टार ‘गंगोत्री रेजिडेंशियल क्रूज सेवा’ का मजा, वाराणसी से प्रयागराज तक कराएगा सफर

Last Updated 21 Aug 2025 10:13:14 AM IST

वाराणसी में तीन मंजिला फाइव स्टार क्रूज 'गंगोत्री' का आगमन हुआ है। यह लग्जरी क्रूज अगस्त से रविदास घाट से प्रयागराज तक जल यात्रा कराएगा। इसमें 24 एसी कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, सन डेक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह एक साथ 200 लोगों को यात्रा का अनुभव देगा।


वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद इस लक्जरी क्रूज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने की संभावना हैं।

गंगोत्री क्रूज के निदेशक जयंत मालवीय ने बताया कि यह लग्जरी क्रूज सितंबर से वाराणसी के रविदास घाट से चुनार, मारकंडे महादेव, आदिकेशव सहित प्रयागराज तक जल यात्रा कराएगा।

मालवीय ने बताया कि गंगोत्री क्रूज में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें 24 वातानुकूलित कमरे, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट और सन डेक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें एक साथ 200 लोग यात्रा कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए इस चार मंजिला क्रूज में लिफ्ट भी लगायी गई है। क्रूज में यात्रियों के सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपकरणों के साथ पूरी प्रशिक्षित टीम है।

मालवीय ने बताया कि क्रूज में यात्री बनारसी संस्कृति, घाट दर्शन, योग, भजन और स्थानीय खानपान का आनंद ले सकेंगे। यात्रियों को सुबह योग कराया जाएगा और शाम को प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों की मदद से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यात्रियों को बनारसी व्यंजनों जैसे कचौड़ी जलेबी और अन्य भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे। क्रूज पर मांसाहार और शराब पर पाबंदी रहेगी।

मालवीय ने बताया कि उन्होंने सात साल पहले 2018 में काशी में अलकनंदा क्रूज से काशी में क्रूज पर्यटन की शुरुआत की थी। गंगोत्री, काशी में उनका पांचवा क्रूज है। काशी में अब तक उनकी कंपनी छह लाख से अधिक पर्यटकों को सेवा मुहैया करा चुकी है। अलकनंदा को काशी में सरकार और पर्यटकों की तरफ से पूरा सहयोग मिला है।

उन्होंने बताया कि काशी के पहले क्रूज अलकनंदा का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। गंगोत्री के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत की जा रही है।
 

भाषा
वाराणसी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment