Vice President Election 2025: विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, INDIA ब्लॉक के नेता रहे मौजूद

Last Updated 21 Aug 2025 12:43:53 PM IST

उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया।


रेड्डी के नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा सहित करीब 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक और अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं।

नामांकन दाखिल करने के मौके पर सोनिया, खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तिरुचि शिवा और विपक्ष के कई अन्य नेता मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति चुनाव किसी व्यक्ति नहीं, भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि के बारे में है: रेड्डी

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरूवार को नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति के बारे में नहीं, बल्कि भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि करने के बारे में है, जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे, असहमति का सम्मान किया जाए और संस्थाएं स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करें।

रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘आज, मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में भारत के उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने यह नामांकन पत्र विनम्रता, जिम्मेदारी और हमारे संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की गहरी भावना के साथ दाखिल किया।’

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, विधि के छात्र और इस गणराज्य की लोकतांत्रिक परंपराओं में निहित एक नागरिक के रूप में सार्वजनिक जीवन ने उन्हें यह सिखाया है कि भारत की असली ताकत प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा, संवैधानिक नैतिकता की रक्षा और देश की विविधता में एकता में निहित है।
 रेड्डी ने कहा, ‘यह चुनाव केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। यह हमारे राष्ट्र निर्माताओं द्वारा परिकल्पित उस भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि करने के बारे में है, जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे, असहमति का सम्मान किया जाए और संस्थाएं स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करें।’

उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा के सभापति के रूप में उप राष्ट्रपति पर संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है। निर्वाचित होने पर, मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद एवं शिष्टाचार के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ इस भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लेता हूँ।’

रेड्डी का कहना है, ‘मैं विपक्षी दलों के नेताओं का मुझ पर भरोसा जताने के लिए और उन अनगिनत नागरिकों का भी तहे दिल से आभारी हूँ जो न्याय, समानता और सद्भाव के इस सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करते रहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अपने संविधान में आस्था और अपने लोगों में आशा के साथ, मैं इस यात्रा पर निकल पड़ा हूँ। हमारी लोकतांत्रिक भावना हम सभी का मार्गदर्शन करती रहे, यही कामना है।’

रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के लोकायुक्त रहे हैं। वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन तमिलनाडु के अनुभवी भाजपा नेता रहे हैं।


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment