आंध्र प्रदेश में सर आर्थर कॉटन बैराज में 10 लाख क्यूसेक से अधिक पहुंचा पानी
पूर्वी गोदावरी जिले के दौलेस्वरम में स्थित सर आर्थर कॉटन बैराज में बृहस्पतिवार सुबह तक 10 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आ चुका था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() |
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने कहा कि गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
जैन ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "गोदावरी में बाढ़ की तीव्रता बढ़ रही है। दौलेस्वरम (सर आर्थर कॉटन बैराज) में 10.03 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ।"
उन्होंने कहा कि प्रथम-स्तरीय चेतावनी जारी कर दी गई है और जिन जिलों पर इसका असर पड़ सकता है उन्हें सतर्क कर दिया गया है।
इन जिलों में अल्लूरी सीतारामराजू, पूर्वी गोदावरी, डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा, काकीनाडा, एलुरु और पश्चिमी गोदावरी जिला शामिल हैं।
एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक के अनुसार, तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर 50.08 फुट तक बढ़ गया है।
जैन ने इसके अलावा गोदावरी नदी के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा।
| Tweet![]() |