OSSC JE Exam Cancelled: पेपर लीक होने की पुष्टि के बाद जूनियर इंजीनियर मुख्य लिखित परीक्षा रद्द

Last Updated 24 Jul 2023 04:10:52 PM IST

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने जूनियर इंजीनियर जेई (सिविल) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा रद्द कर दी।


ओएसएससी ने एक अधिसूचना में बताया कि बालासोर पुलिस अधीक्षक(एसपी) की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द किया गया है।

रविवार को जारी अधिसूचना में कहा गया,‘‘ बालासोर के एसपी की रिपोर्ट के आधार पर ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा-2022 के तहत 16 जुलाई 2023 को आयोजित जेई (सिविल)की मुख्य परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।''

अधिसूचना में बताया गया कि जेई(सिविल) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा नए सिरे से तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें कहा गया, ‘‘आयोग उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।’’

बालासोर की एसपी सागरिका नाथ ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा,‘‘परीक्षा से पहले जब्त किया गया प्रश्न पत्र, मूल प्रश्न पत्र से मेल खाता है। हमने इसकी सूचना ओएसएससी को दे दी है।’’ नाथ ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्य लिखित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरगना की पहचान कर ली गई है। उसने बताया कि सरगना दूसरे राज्य का है जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी बिचौलिए की तरह कार्य कर रहे थे और उन्होंने स्वीकार किया है कि वे उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र मुहैया कराने के एवज में आठ से 10 लाख रुपये ले रहे थे।
 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment