Odisha Train Accident : ट्रेन में सवार यात्री ने बयां किया भयावह दुर्घटना का आंखों देखा मंजर

Last Updated 03 Jun 2023 01:00:03 PM IST

ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास नामक एक यात्री ने ट्विटर पर इस भयावह दुर्घटना का आंखों देखा मंजर बयां किया।


कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद मैं सकुशल बच गया। यह शायद सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है।’’

दास ने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में तीन ट्रेन शामिल थीं-कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841, यशवंतपुर-हावड़ा एसएफ और एक मालगाड़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और (बगल में लूप ट्रैक पर खड़ी) मालगाड़ी से टकरा गई।’’

उन्होंने बताया कि बाद में पटरी से उतरे डिब्बे से पास की पटरी पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस टकरा गई।

एक ट्वीट में दास ने कहा, ‘‘यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल श्रेणी के तीन डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल, स्लीपर, एसी3 टियर और एसी2 टियर श्रेणी के लगभग 13 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने पटरी पर 200 से 250 यात्रियों के शव बिखरे देखे। पूरी पटरी पर क्षत-विक्षत शव का अंबार लगा हुआ था और खून फैला हुआ था। यह एक ऐसा दृश्य था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। ईश्वर उन परिवारों की मदद करे। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।’’

अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन दुर्घटना में अब तक  261 यात्री मारे गए हैं और 900 से अधिक घायल हुए हैं

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment